उज्जैन

उज्जैन भी अब विकासशील नगरों की अग्रणी सूची में शामिल हो गया है

देश के विकास में अब अन्य शहरों की तुलना में उज्जैन भी पीछे नहीं रह गया है |

देश के विकास में अब अन्य शहरों की तुलना में उज्जैन भी पीछे नहीं रह गया है | यहाँ होते निरंतर विकास से दिखाई पड़ता है जैसे उज्जैन भी अब विकासशील नगरों की अग्रणी सूची में शामिल हो गया है | मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी उज्जैन में स्वास्थय, शिक्षा, जीवन यापन और पर्यटन के दृष्टिगत लगातार काम किया गया है | इन कामों से शहर के आम नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार के साथ ही पर्यटक या श्रद्धालूँ के तौर पर अन्य शहरों या राज्यों से आने वाले लोगों के लिए महाकाल की नगरी अब स्मार्ट सिटी का रूप लेने लगी है | धार्मिक आस्था के प्रमुख केंद्र में अब सुविधाओं के साथ ही जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के प्रयास काफी तेज़ है | शिवराज सरकार के द्वारा किये जा रहे इन विकास के कार्यों से शहर अब देश के बड़े शहरों की गिनती में शामिल हो गया है |

उज्जैन में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, महाकाल लोक में आंधी से गिरकर टूटी सप्तऋषि की छह मूर्तियां

 उज्जैन –  महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु ने बताया कि पर्यटन की दृष्टि से प्रदेश सरकार द्वारा महाकाल लोक उज्जैन को एक बड़ी सौगात दी है | महाकाल लोक के प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 5 साल का समय लगा। भगवान् महाकाल का मंदिर देश के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है, इसी कारण मंदिर में भीड़ काफी हो जाती है। ऐसे में भक्तों को महाकाल के दर्शनों के साथ ही इस पौराणिक महाकाल वन को घूमकर भगवान् शिव के रूपों के दर्शन हो सकें, इसके लिए शिवराज सरकार ने पांच साल पहले इसकी सहमति दी थी | इस प्रोजेक्ट में महाकाल मंदिर के पीछे रूद्रसागर को भी शामिल किया जाए। उस समय साल 2017 में इसके लिए 870 करोड़ रूपये मंजूर किए गए थे। इसके बाद महाकाल लोक का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया|

महाकाल लोक में भक्तों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है। यहाँ श्रद्धालूँओं को आराम और बैठने के लिए कई स्थान बनाए गए है। एक बड़ी पार्किंग भी बनाई गई है, जिसमें एक बार में करीब 600 से अधिक वाहन खड़े हो सकते है। महाकाल लोक में प्रवेश करने के लिए चार द्वार बनाए गए हैं। यहाँ कुल 81 म्यूरल बने हैं। जिसमें अलग-अलग देवी-देवताओं की प्रतिमाएं विराजमान की गई है। 18 फीट की 8 प्रतिमाएं, 15 फीट की 23 प्रतिमाएं, 11 फीट की 17 प्रतिमाएं, 10 फीट की 8 प्रतिमाएं और 9 फीट की 19 प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। इस प्रकार कुल 75 प्रतिमाएं स्थापित की गई है।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

माधव नगर में नवनिर्मित 12 बेडेड हाई डिपेंडेंसी युनिट एवं 10 बेडेड पीडियाट्रिक इनटेंसिव केयर युनिट एवं 50 बेड के जनरल वार्ड की सुविधा

भोपाल से नीमच जा रही चार्टर्ड बस के मंदसौर में दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 महिला यात्रियों की मौत

दवा बाजार के प्रमुख ओम जैन ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से उज्जैन के शासकीय सिविल अस्पताल माधव नगर में नवनिर्मित 12 बेडेड हाई डिपेंडेंसी युनिट एवं 10 बेडेड पीडियाट्रिक इनटेंसिव केयर युनिट एवं 50 बेड के जनरल वार्ड का लोकार्पण किया गया | इसके बाद इस सुविधा से शहर के नागरिकों को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों के निदान के लिए दुसरे शहर में जाकर इलाज करवाने से निजात मिली | करीब दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत के माधव नगर अस्पताल में आईसीयू एवं जनरल वार्ड के निर्माण कार्य हुए । प्रायवेट अस्पतालों की तरह अब शासकीय अस्पतालों में भी सर्वसुविधायुक्त सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। प्रदेश शिवराज सरकार ने अपने पेश किये गए बजट में उज्जैन को मेडिकल डिवाइस पार्क और सोलर पार्क के रूप में सौगात दी।

कोटा- कार का टायर फटने से हुआ हादसा दिगंबर जैन संत अरहंत सागर महाराज की मौत

रोजगार के नए अवसर –
विकास यात्रा ने नागरिकों की लाइफ स्टाइल को भी छुआ | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘बेस्ट लाइफ स्टाइल अपैरल’ फैक्ट्री का शुभारंभ किया| इस फैक्ट्री के शुरू होने के बाद लगभग 5000 बेरोजगारों को रोजगार मिल जाएगा | खास तौर पर रोजगार हासिल करने वाली 90% महिलाएं इस उद्योग से जुड़ेंगी | शिवराज ने कहा कि आने वाले समय में और भी कई उद्योग उज्जैन को मिलने वाले हैं | इस उद्योग के जरिए उज्जैन के 5000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने वाला है | एक समय था जब उज्जैन में विनोद मिल, विमल मिल, हीरा मिल, नजर अली मिल, श्री सिंथेटिक्स में कपड़े और नायलॉन से जुड़े धागे और सामान का निर्माण किया जाता था जो देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फेसम था | ऐसे में समय बदलता चला गया और सारे उद्योग बंद हो गए | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2021 में इसका भूमि पूजन किया गया था और 2023 में उद्योग शुरू हो गया है|

MP RJNY Form 2023: रुक जाना नहीं योजना फॉर्म, 10th और 12th में फ़ैल हुए विद्यार्थियों के लिए

उज्जैन में नयी विकसित हो रही औद्योगिक नगरी विक्रमपुरी में मेडिकल डिवाइस पार्क को बजट में मंजूरी मिल गयी । ख़ास बात ये है कि देश में चार मेडिकल डिवाइस पार्क को सैद्धांतिक मंजूरी मिली थी इनमें एक मप्र के उज्जैन को मिला है। विक्रमपुरी औद्योगिक क्षेत्र में 360 एकड़ में 106 प्लॉट पर एमपीआईडीसी इंदौर द्वारा मेडिकल डिवाईस पार्क विकसित किया जाएगा । इसके लिए केंद्र से 100 और राज्य से 100 करोड़ रुपए देंगे । मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में मंजूरी दे दी है | मेडिकल पार्क में वेंटिलेटर, एक्सरे मशीन, सीटी स्कैन, एमआरआई मशीन, पेस मेकर सहित बॉडी में लगने वाले पार्ट बनाने वाली यूनिट स्थापित होंगी।

 

जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया,प्रदेश,खुलासा, बॉलीवुड,लाइफ स्टाइल,अलग हटके,धर्म,शेयर बाज़ार,सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker