योजनाएं

नरेगा मेट कैसे बने, नरेगा मेट बनने के लिए आवेदन कैसे करें?

नरेगा मेट बनने के लिए योग्यता,क्या होती है सैलेरी जाने पूरी जानकारी ||

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम – नरेगा मेट की शुरुआत केंद्र सरकर के द्वारा 7 सितंबर 2005 को की गई थी। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार पुरुष व महिलाओ को 100 दिन का रोजगार 1 वर्ष मे गारंटी के साथ प्रदान किया जा सके। आज के इस लेख मे हम बात करेंगे नरेगा मेट कैसे बने के बारे मे। की पूरी प्रक्रिया विस्तार से। नरेगा मे मेट बनने के लिए योग्यता क्या होती है। मनरेगा मे मेट बनने के लिए आपको कौनसी परीक्षा देनी होती है। नरेगा मेट को कितनी सैलरी मिलती है। नरेगा मे मेट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे मे बात करेंगे।

यह भी पढ़े- महंगाई भत्ता: कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए खुशखबरी, 8 प्रतिशत तक बढ़ेगा DA जल्द ही

नरेगा मेट बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं

  • भारत का नागरिक होना आवश्यक हैं।
  • नरेगा मेट आपको अपने ग्राम पंचायत में ही बनाया जा सकता है।
  • आपका जॉब कार्ड बना होना चाहिए।
  • नरेगा मेट बनने के लिए आपको कम से कम 10 वीं पास होना आवश्यक है।
  • नरेगा मेट में महिलाओं को अधिक प्राथमिकता दी जाती हैं।
  • अपने ग्राम पंचायत में आवेदन कर सकते हैं।
  • नरेगा मेट को कार्य की जानकारी होना आवश्यक है।

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2023: online आवेदन प्रक्रिया, जल्द ही आवेदन करे

नरेगा मेट की सैलरी 

मनरेगा मेट (How to become NREGA Met 2023) की सैलरी क्या होती है। भारत सरकार द्वारा मनरेगा यानी महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को 183रूपये के हिसाब से पैसे मिलते हैं। लेकिन वर्तमान में यह पैसे बढ़ाकर 202 रूपये प्रति एक मजदूर की हिसाब से मजदूरों का पेमेंट दिया जाता है। लेकिन नरेगा मेट को मजदूरों की तुलना में पैसे ज्यादा मिलते है।

मनरेगा में मेट को जॉब कार्ड मजदूरों की हाजिरी फिंगर डिवाइस वह फोटो के जरिए ले ली होती है। सुबह एक बार ड्यूटी टाइम और श्रुति के टाइम नरेगा मेट को ऑनलाइन डिवाइस के माध्यम से अटेंडेंस यानी हाजरी लेनी होती है।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

नरेगा मेट बनने के लाभ

नरेगा मेट (How to become NREGA Met 2023) बनने के कई लाभ हैं। नरेगा मेट को कम कार्य के लिए अच्छा वेतन मिलता है। बिना किसी परीक्षा की रोजगार मिल जाता है। इसमें इस रोजगार के साथ अन्य बेरोजगार किया जा सकता है। समय की कोई ज्यादा पाबंदी नहीं रहती हैं।

यह भी पढ़े- सहारा इंडिया के निवेशकों के लिए अच्छी खबर,जल्द ही मिलना शुरू होगा फंसा पैसा,

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी नरेगा मेट बनना चाहते हैं या बनने की सोच रहे हैं, तो उससे पहले आपके पास यह आवश्यक दस्तावेज होना आवश्यक है

  • आधार कार्ड
  • अपनी दसवीं मार्कशीट
  • स्वयं का जॉब कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • फोटो व आवेदन फॉर्म
  • शपथ पत्र

यह भी पढ़े- PPF निवेशक के लिए खुशखबरी, 31 मार्च को खाते में पैसा ट्रांसफर करेगी केंद्र सरकार

नरेगा मेट नियुक्ति प्रक्रिया

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत नरेगा मेट चयन प्रक्रिया में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती हैं। महिलाओं में भी वह महिला जो विधवा परित्यक्ता, एकल महिला, विकलांग, SC,ST की महिला , OBC सदस्य या GENERAL वर्ग में उपलब्धता के अनुसार कम से कम 50% महिलाओं का चयन किया जाएगा।

नरेगा मेट के लिए आवेदन प्रक्रिया

यदि आप मन नरेगा में नरेगा मेट () बनना चाहते हैं तो आपको अपने ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक से संपर्क करना होगा। और यदि आपकी ग्राम पंचायत में नरेगा मेट का पद रिक्त होता है तो ऐसी स्थिति में आपको अपनी योग्यता के अनुसार नरेगा मेट बनाया जा सकता है।मनरेगा में नरेगा मेट बनने के लिए आपको आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज लगना करके अपने ग्राम पंचायत के पंचायत समिति में आपको जमा करवाना होता है।

उसके बाद आपको एक मिस्टोल की आवश्यकता होती है। आपको अपनी लेबर की एक सूची तैयार करनी होती है उसमें आपको 40 जॉब कार्ड चाहिए जिसके बाद उन 40 मजदूरों का मिस्टाॅल आपको मिल जाता है। और बाद में आपका रोजगार शुरु हो जाता है।

यह भी पढ़े- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2023- लड़की 3000 रूपये प्रतिमाह , लड़के 2500 रूपये प्रतिमाह छात्रवृति, ऐसे करें आवेदन

नरेगा मेट के कार्य क्या होते है

  • नरेगा मेट का सबसे पहला कार्य कार्यस्थल पर आने वाले सभी मजदूरों के कार्य को देखना होता है। कौन मजदूर कार्य कर है और
  • कौन सा मजदूर कार्य नहीं कर रहा है।
  • नरेगा मे कार्य कर रहे सभी मजदूरों को हाजरी लगाना।
  • मजदूरों को रोज हाजरी लगाने के बाद कार्य बताना।
  • रोजाना नरेगा कार्य खत्म होने के बाद सभी मजदूरों का कार्य लिखना व उनके हस्ताक्षर करवाना।
  • नरेगा मजदूरों को रोजाना कार्यस्थल पर नरेगा जॉब लेकर आने को बताना।
  • नरेगा कार्य स्थल पर मजदूरों के लिए शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था करवाना।
  • कार्यस्थल पर मजदूरों के बैठने के लिए छाया की व्यवस्था करना।
  • किसी भी मजदूर के बीमार या तबीयत खराब हो जाने पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करवाना आदि कार्य नरेगा मेट के होते है।

जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया,प्रदेश,खुलासा, बॉलीवुड,लाइफ स्टाइल,अलग हटके,धर्म,शेयर बाज़ार,सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker