प्रदेश

मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम रहे बीते साल के मुकाबले कम

मध्य प्रदेश हायर सेकंडरी और हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी और हाईस्कूल के नतीजे गुरुवार के घोषित कर दिए गए। इस बार के हायर सेकेंडरी के नतीजे बीते साल के मुकाबले बुरे रहे, पिछले साल की तुलना में सफल हुए छात्र लगभग 17% कम है। राज्य के स्कूल शिक्षा सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए।

हायर सेकेंडरी परीक्षा में इस वर्ष 55.28% नियमित परीक्षार्थी तथा 18.15% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 52% नियमित छात्र तथा 58.75% नियमित छात्राएं परीक्षा में सफल हुई हैं। बीते साल हायर सेंकेंडरी के नतीजे 72.72% रहे थे, वहीं साल परिणामों का प्रतिशत 55.28 % है जो लगभग साढ़े 17फीसदी कम है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो असफल हुए हैं, वे चिंता न करें

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो असफल हुए हैं, वे चिंता न करें। ऐसे विद्यार्थियों को रुक जाना नहीं  योजना के तहत सफल होने के लिए एक और अवसर दिया जाएगा। अंकों के आधार पर जीवन का निर्धारण नहीं होता, सफलता एवं सफलता प्रयासों के मात्र पैमाने हैं। विद्यार्थी पुन: प्रयास और परिश्रम कर सफलता अर्जित कर सकते हैं।

हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष 63.29 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी और 17.11 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। वहीं इस परीक्षा में 60.26 प्रतिशत नियमित छात्र एवं 66.47 प्रतिशत नियमित छात्राएं सफल हुई हैं।

हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 7 लाख 27 हजार 44 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में एक लाख 15 हजार 567 परीक्षार्थी शामिल हुए। हायर सेकेंडरी परीक्षा में इस वर्ष 55.28% नियमित परीक्षार्थी तथा 18.15% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 52% नियमित छात्र तथा 58.75% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

यह भी पढ़े- मध्यप्रदेश: योग शिविर का आयोजन 21 जून 2023

परीक्षा में नकल प्रकरण 

हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 8 लाख 15 हजार 364 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में एक लाख 30 हजार 971 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 104 नकल प्रकरण बने, जो विगत वर्षो में न्यूनतम हैं।

हायर सेकेंडरी परीक्षा में इस वर्ष 55.28 प्रतिशत नियमित परीक्षार्थी तथा 18.15 प्रतिशत स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं। 52 प्रतिशत नियमित छात्र तथा 58.75 प्रतिशत नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं। परीक्षा में 137 नकल प्रकरण बने, जो विगत वर्षो में न्यूनतम है।

यह भी पढ़े- मध्य प्रदेश में विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए इनाम योजना घोषित

प्रथम,द्वितीय,तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थी

हाईस्कूल- 8 लाख 15 हजार 202 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। इनमें 3 लाख 39 हजार 441 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, एक लाख 73 हजार 290 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 3 हजार 224 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 5 लाख 15 हजार 955 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं, जिनका परीक्षाफल 63.29% रहा है।

हायर सेकेंडरी- 7 लाख 26 हजार 39 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए। इनमें 2 लाख 79 हजार 257 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, एक लाख 21 हजार 507 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी एवं 602 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 4 लाख एक हजार 366 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं, जिनका परीक्षाफल 55.28% रहा है।

यह भी पढ़े- MP RJNY Form 2023: रुक जाना नहीं योजना फॉर्म, 10th और 12th में फ़ैल हुए विद्यार्थियों के लिए

परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की

हाईस्कूल- 82 हजार 335 परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। हाईस्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2023 की पूरक परीक्षा 18 जुलाई से 27 जुलाई 2023 तक होगी। इस वर्ष भी पूर्व वर्ष अनुसार हाईस्कूल परीक्षा में 2 विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता दी गई है।

हायर सेकेंडरी- एक लाख 12 हजार 872 नियमित परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2023 की पूरक परीक्षा 17 जुलाई 2023 को होगी। इस वर्ष हायर सेकेंडरी परीक्षा में एक विषय में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता दी गई है।


जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया,प्रदेश,खुलासा, बॉलीवुड,लाइफ स्टाइल,अलग हटके,धर्म,शेयर बाज़ार,सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें

 

 

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker