उज्जैन

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला, 8 पुलिसकर्मी घायल,उज्जैन में ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी,पुलिस वाहन और JCB के कांच फोड़े

अतिक्रमण मामले में JCB चालक समेत 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए

मध्‍य प्रदेश उज्जैन जिले की घट्टीया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांव झितरखेड़ी में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। SDM संजय साहू ने बताया कि झीतर खेड़ी गाँव में आधा बीघा सरकारी जमीन पर डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा के पास किसी ने तार फेंसिंग कर जमींन पर अतिक्रमण कर लिया था।

उज्जैन में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव कर दिया। पुलिस की गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। इतना ही नहीं JCB पर भी पथराव किया। इस पूरे मामले में JCB चालक समेत 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भी बल प्रयोग किया। इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने पहले JCB पर और फिर पुलिस की टीम पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया

यह भी पढ़े- सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें hard work only once then life is successful

ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर जमकर पथराव किया,घटना का वीडियो वायरल 

इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है इस वीडियो में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं. वहीं कई पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ लगाते दिख रहे हैं

ग्रामीणों ने सुचना दी थी कि जमीन पर पहले सभी वर्ग के कार्यक्रम होते थे, लेकिन अतिक्रमण के बाद सब बंद हो गए। अतिक्रमण की शिकायत के बाद शुक्रवार दोपहर को पुलिस बल के साथ टीम पहुंची थी। तार फेंसिंग को हटाकर टीम रवाना हो रही थी,इस दौरान गाँव के कुछ लोगो ने पहले JCB पर और फिर पुलिस की टीम पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। पथराव करने वालों में पुरुषों के साथ ही बड़ी संख्‍या में महिलाएं भी शामिल थीं ग्रामीणों को हटाने के लिए पुलिस ने भी हल्‍का बल प्रयोग जिसके बाद गाँव में हंगामा मच गया। इस बीच पत्थर बाजी से JCB चालक और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

यह भी पढ़े- विकास यात्रा को लेकर CM Shivraj का संवाद, 5 फरवरी से शुरू 25 फरवरी तक हो रही विकास यात्रा

पुलिस के अलावा अधिकारियों के वाहन फंस गए

ग्रामीणों के पथराव के दौरान SDM संजय साहू सहित पुलिस के अलावा अधिकारियों के वाहन फंस गए।इस बीच SDM को उनके सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित गाड़ी में बैठाकर रवाना किया. पत्थरबाजी में कुल 9 लोग घायल हुए हैं, जिसमें पीएस यादव, वीरेंद्र परिहार, सुर सिंह बामनिया, बाबूलाल पटेल, साक्षी जोशी, अरविंद यादव, मोहन लाल, शिव शंकर और जेसीबी चालक शामिल है. मामले में जब ग्रामीणों ने जब पत्थरबाजी की तो एसडीएम संजय साहू सहित पुलिस केअलावा अधिकारियों की गाड़ी फंस गई। इस बीच SDM को उनके सुरक्षाकर्मी ने सुरक्षित गाडी में बैठाकर रवाना किया। पत्थरबाजी में कुल 9 लोग घायल हुए जिसमें पुलिसकर्मी पीएस यादव, वीरेंद्र परिहार,सुर सिंह बामनिया, बाबूलाल पटेल, साक्षी जोशी,अरविंद यादव,मोहन लाल, शिव शंकर सहित JCB चालक घायल हो गया।


जुड़िये News Merchants Team से – देश विदेश, प्रदेश, बॉलीवुड, धर्म, जॉब्स, योजनाएं,अलग हटके, तकनीक आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsAppWhatsApp2  के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker