इंदौर

MP Election 2023: INDORE 4 इंदौर की अयोध्या में पाकिस्तान की एंट्री, कांग्रेस ने राजा मांधवानी को दिया टिकट !

चर्चा में आए दिग्गज बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी

पाकिस्तानी गायकों के गाने तक, कांग्रेस को है पसंद

MP Election 2023: इंदौर की विधानसभा सीट 4 इन दिनों पाकिस्तानी चर्चा बानी हुई है. कांग्रेस ने यहां से राजा मांधवानी को चुनाव मैदान में उतारा है. उनका जन्म पाकिस्तान में हुआ था . लेकिन वो 2009 से भारतीय के नागरिक हैं । चुनाव जैसे -जैसे नज़दीक आ रहा हे वैसे ही विरोधी जो हे इसे ही मुद्दा बनाए हुए हैं. इसमें कांग्रेस से लेकर बीजेपी के नेता तक शामिल हैं.

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पाकिस्तान भी आ गया है. कांग्रेस ने इंदौर की चार नंबर विधानसभा सीट से राजा मांधवानी को टिकट दिया है. वो मूल रूप से पाकिस्तान के रहने वाले हैं. वे 1998-99 में पाकिस्तान से भारत आए थे और 2009 में उन्हें भारत की नागरिकता मिली. अब कांग्रेस ने उन्हें 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बना दिया है. उनका विरोध भी शुरू हो गया है. ये विरोध कांग्रेस के कार्यकर्ता ही कर रहे हैं. वे ही आरोप लगा रहे हैं कि जो व्यक्ति पाकिस्तान से आया उसे चुनाव में टिकट दे दिया गया. विरोध करने वाले लोग अक्षय कांति बम के समर्थक हैं. अक्षय कांति बम विधानसभा चुनाव की लम्बे समय से तैयारी कर रहे थे. उन्हें उम्मीद थी कि चार नंबर विधानसभा सीट से टिकट मिलेगा लेकिन उनका टिकट काटकर राजा मांधवानी को दे दिया गया है. उसके बाद से कांग्रेस कार्यालय से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

Congress MP Rahul Gandhi: विदेशी अख़बार में कोयला खरीद को लेकर छपी रिपोर्ट दिखाते हुए राहुल गांधी ने अडानी पर लगाए कई आरोप !

कांग्रेस का सिंधी कार्ड

इंदौर की विधानसभा चार में पिछले 33 साल से बीजेपी का कब्जा है. यहां से कट्टर हिंदूवादी नेता स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह गौड़ चुनाव जीतते रहे हैं. उनके निधन के बाद पिछले तीन बार से उनकी पत्नी मालिनी गौड़ विधायक हैं. इसी वजह से इसे मध्यप्रदेश की अयोध्या कहा जाने लगा है. लेकिन इस बार कांग्रेस ने सिंधी कार्ड खेला है,क्योंकि यहा सबसे ज्यादा सिंधी वोटर हैं. उनकी संख्या 40 हजार के पार है. ऐसे में इस बार मुकाबला कांटे का दिखाई दे रहा है.

MP Election 2023: प्रत्याशियों को नामांकन प्रक्रिया के लिए मात्र 6 दिन का मिलेगा समय

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम

कांग्रेस के विरोध के बीच बीजेपी भी इसमें कूद पड़ी है. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है मैं तो हमेशा से कहता आया हूं कि कांग्रेस का पाकिस्तान से प्रेम किसी से छुपा नहीं है. कांग्रेस का हाथ हमेशा पाकिस्तान के साथ रहा है. पाकिस्तानी गायकों के गाने तक कांग्रेस को पसंद आते हैं. ऐसे में पाकिस्तानी प्रत्याशी को चुनना कोई नई बात नहीं है.

Health Tips: यदि आप आज से ही इन आदतों का पालन करें, तो आपको डॉक्टर और दवाइयों की जरूरत नहीं पड़ेगी।

कैलाश विजयवर्गीय बताएं-आडवाणी कहां से आए

कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी का कहना है अक्षय बम को टिकट नहीं मिला है इसलिए वो विरोध कर रहे हैं. पार्टी हाईकमान तक इसकी जानकारी मैंने दी है. कैलाश विजयवर्गीय बड़े नेता हैं उन्होने भी अपनी राजनीति की शुरूआत चार नंबर विधानसभा क्षेत्र से की थी. उन्हें अच्छी तरह से मालूम है कि यहां जो भी सिंधी लोग रह रहे हैं वो पाकिस्तान से आकर बसे हैं. मैं बार्डर पार करके नहीं आया हूं. पासपोर्ट से आया हूं. वैधानिक तरीके से यहां की नागरिकता मिली है. मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं. कैलाश विजयवर्गीय बताएं कि लालकृष्ण आडवानी कहां से आए हैं. वो भी तो पाकिस्तान से आए हैं. सर्वे में मेरा नाम आया है इसलिए मुझे टिकट दिया गया है और मैं चुनाव लड़ रहा हूं. यहां सबसे ज्यादा सिंधी मतदाता हैं,जिसका फायदा मुझे मिलेगा.

MP Elections 2023: विधानसभा चुनाव के लिए परिवहन विभाग ने वाहनों को अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू की !

इस्लाम बनाम भगवान और हिंदुस्तान बनाम पाक

जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान से जोड़कर कई बार विवादति बयान देने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 2018 में डंके की चोट पर आतंकवाद, पत्थरबाज और अलगाववाद के सफाए की बात कह चुके थे । पीडीपी और विपक्ष पर हमला बोलते हुए गिरिराज ने कहा था कि जो पाकिस्तान से मिलकर साजिश करेगा उसकी खैर नहीं है, चाहे वह अलगाववादी हो या पत्थरबाज।उत्तर प्रदेश के कैराना उपचुनाव में भाजपा नेता मनोज कश्यप ने कहा था कि ‘चुनाव में भाजपा को जीत दिलवाइए, ताकि पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के अलावा मोदी विरोधी देश के अन्य हिस्सों में दीवाली जैसा त्योहार न मने। उन्होंने आगे कहा था ‘भाजपा की हार के बाद पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर और मोदी विरोधी कैंप में दीवाली होगी तो आप निश्चित रूप से रोएंगे।

जुड़िये News Merchants Team से – देश विदेश, प्रदेश, बॉलीवुड, धर्म, जॉब्स, योजनाएं,अलग हटके, तकनीक आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp1 WhatsApp2 के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker