प्रदेश

DHAR – कारम डेम का जायज़ा लेने पहुंचे कमलनाथ, भ्रष्टाचार के लगाए आरोप

धार । । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार को धार जिले के कारम डेम क्षेत्र में पहुंचे जहां उन्होंने डैम के हालातों का जायजा लिया।। इस मौके पर उन्होंने डूब प्रभावित ग्रामीणों से भी मुलाकात भी की ।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा 304 करोड़ की लागत से बनने वाले इस कारम डेम प्रोजेक्ट में कई अनियमितता सामने आई थी और 4 दिन पहले ही इस डैम से रिसाव होना शुरू हो गया था जिसके बाद प्रशासन की टीम ने एनडीआरएफ, सेना, एसडीईआरएफ़, के साथ मिलकर लगातार 72 घंटे मेहनत करते हुए डैम के पास से एक नहर बनाई और पानी को बाहर निकालना शुरू किया था  जिससे बने बाढ़ जैसे हालातों में आसपास के 10 से ज्यादा गांव डूब क्षेत्र में आ गए थे किसी बड़े हादसे के पहले ही प्रशासन ने गावों को खाली करा लिया था डेम का पानी उतरने के बाद लोगों को गावों में जाने की अनुमति मिली थी।

गौरतलब है कि 304 करोड़ से बनने वाले इस डेम के निर्माण अभी भी जारी है जिसमें अब तक 100 करोड़ खर्च होने की जानकारी भी सामने आई है जिसमें बड़ा भ्रषटाचार होने की शिकायतें सरकार और विपक्ष तक भी पहुंची थी जिसे जानने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ धार जिले में पहुंचे थे जहां उनके साथ पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधो विधायक रवि जोशी सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker