INDORE : एक ही परिवार के चार शव बरामद, हत्या या आत्महत्या ?

इंदौर । । शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां एक ही परिवार के 4 लोगों के शव घर में ही पाए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि परिवार के मुखिया ने पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली है।
मामला इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र के भागीरथपुरा चौकी के पास का है जहां रहने वाले अमित यादव उसकी पत्नी टीना यादव 3 साल की बेटी और एक डेढ़ साल के बेटे का शव घर के अंदर पाया गया है पुलिस को आशंका है की पारिवारिक विवाद के चलते अमित ने पहले पत्नी टीना और दोनों बच्चों को मौत के घाट उतारा है और उसके बाद खुद ने भी आत्महत्या कर ली है।
फिलहाल बाणगंगा पुलिस के साथ फॉरेंसिंग की टीम भी मौके पर पहुंची और मौके का मौका मुआयना कर रही है जहां पुलिस को तीन शव पलंग के आसपास पडे हुए मिले हैं वही अमित पंखे के सहारे फांसी पर झूलता हुआ मिला है पुलिस को आशंका है कि अमित ने अपनी पत्नी टीना और दोनों बच्चों को जहर देकर मारा है पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।
खबर लगातार अपडेट हो रही है . . .