इंदौर

INDORE – बारिश के बाद हादसों का बुधवार, दो लोग नाले में बहे

इंदौर में हादसों का बुधवार 
उफनते नाले में बहे दो लोग 
गीता नगर में लोगों को बचाने के दौरान युवक बहा 
बाणगंगा में कचरा फैंकने के दौरान महिला नाले में गिरी
एसडीआरएफ, नगर निगम और पुलिस कर रही तलाश
इंदौर में मंगलवार को आई जोरदार बारिश के बाद घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है बुधवार शाम को चन्दन नगर इलाके में जहाँ एक युवक नाले से एक व्यक्ति को निकालने के दौरान नाले में बह गया वहीँ  बाणगंगा इलाके में दूसरी मंजिल से घर के पीछे बह रहे नाले में कचरा फैंकने के दौरान पैर फिसलने से एक महिला नाले में बह गई फिलहाल दोनों की तलाश जारी है ।
नाले में महिला की तलाश जारी

 

दरअसल पहला मामला इंदौर के चन्दन नगर इलाके के क्षेत्र के गीता नगर के पास खेड़ापति हनुमान मंदिर के नाले का है जहाँ बुधवार शाम को भयानक हादसा हो गया जहाँ एक मगलवार को हुई तेज़ बारिश से उफनते नाले से एक युवक लोगो को बचाते बचाते खुद पानी में बह गया घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों ने तुरंत चन्दन नगर थाना पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचित किया, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू कर दी गई  युवक का नाम सफ़दर बताया जा रहा है घटना चन्दन नगर इलाके के गीता नगर क्षेत्र में हुई जहाँ खेडापति हनुमान के पास से गुजर रहे नाले में युवक बह गया फिलहाल पुलिस के अधिकारी और बचाव दल के कर्मचारी युवक की तलाश कर रहे हैं गुरुवार दोपहर तक स्थानीय पुलिस, रहवासी और बचाव दल काफी मशक्कत के बाद भी अब तक युवक को को नहीं ढूंढ पाए हैं|

वहीँ दूसरी और बुधवार शाम को इसी तरह की घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के विशाल नगर से सामने आई जहाँ रहने वाली महिला दुर्गा जायसवाल पति प्रदीप जायसवाल उम्र  26 साल के साथ हादसा हो गया दरअसल दुर्गा के घर के पीछे से एक नाला गुजर रहा है जहां महिला अपने घर की दूसरी मंजिल से कचरा फेंक रही थी तभी अचानक महिला का पैर फिसला और वह दूसरी मंजिल से सीधे नाले में जा गिरी नाला बारिश के कारण काफी उफान पर था महिला की आवाज़ सुनकरपरिवार में अचानक हंगामा मच गया परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना बाणगंगा थाना को दी जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश शुरू की  इस दौरान नगर निगम का अमला भी मौके पर मौजूद रहा फिलहाल महिला की तलाश जारी है 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker