Newsजॉब्स

mp excise recruitment 2022: आबकारी विभाग में इतने पदों की भर्ती

mp excise recruitment 2022: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आबकारी विभाग के अंतर्गत आबकारी आरक्षक (Excise Constable) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

mp excise recruitment 2022 के तहतआबकारी आरक्षक (कार्यपालिक) के पद पर सीधी और बैकलॉग पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़िए – SSC Recruitment 2022 : 24369 पदों के लिए यहाँ करें आवेदन

mp excise recruitment 2022 इतने पदों की निकली है भर्ती आदेश

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आबकारी आरक्षक (कार्यपालिक) के कुल 200 पदों पर भर्ती निकली है जिसमे 51 पदों पर सीधी भर्ती और 149 पदों पर सीधी भर्ती बैकलॉग निकली है। mp excise recruitment 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2022 है। इस भर्ती के लिए सम्पूर्ण भारत के नागरिक आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़िए – Ujjain: सेनापति Kalbhairav कालभैरव का नगर भ्रमण आज

यहाँ देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

mp excise recruitment 2022 Short Notification

विभाग का नामआबकारी विभाग
परीक्षा आयोजन करने वाला विभागमध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल
पोस्ट का प्रकारसरकारी नौकरी
पद का नामआबकारी आरक्षक (कार्यपालिक)
कुल पद200 पद
शैक्षिणक योग्यता12th
सैलरी19500-62000/-
आयु सीमा18-33 वर्ष
अंतिम तिथि24/12/2022
परीक्षा तिथि20/02/2023
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://peb.mp.gov.in/

mp excise recruitment 2022 की आरक्षण तालिका

mp excise recruitment 2022 शैक्षणिक योग्यता

आरक्षक भर्ती (कार्यपालिक) पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी किसी भी राज्य के शिक्षा मंडल से बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

यह भी पढ़िए – Indore: law student, छात्रा ने लगाई फांसी

mp excise recruitment 2022 आयु सीमा

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए)33 वर्ष
महिला उम्मीदवार अधिकतम आयु (अनारक्षित वर्ग के लिए)38 वर्ष
अधिकतम आयु (आरक्षित वर्ग के लिए)38 वर्ष
  • आरक्षित वर्ग को आयुसीमा में छूट सरकारी नियमो के अनुसार अलग से रहेगी।
  • आयुसीमा की गणना 01 जनवरी 2022 से की जाएगी।

mp excise recruitment 2022 आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए560/-
एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए310/-
सीधी भर्ती बैकलॉगकोई शुल्क नहीं
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए560/-
एसटी / एससी / ओबीसी / दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए310/-
सीधी भर्ती बैकलॉगकोई शुल्क नहीं

mp excise recruitment 2022 की आवश्यक तिथियाँ

आवेदन प्रारम्भ तिथि10/12/2022
ऑन लाईन आवेदन की अंतिम तिथि24/12/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि24/12/2022
फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि29/12/2022
परीक्षा तिथि20/02/2023

mp excise recruitment 2022 आवश्यक दस्तावेज़

पासपोर्ट साइज फोटो
हस्ताक्षर
अंगूठे का निशान
दसवीं की मार्कशीट
जाती प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट

mp excise recruitment 2022 चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और परिणाम के मेरिट के आधार पर किया जायेगा। लिखित परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस इसी पोस्ट में निचे दिया गया है।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

mp excise recruitment 2022 परीक्षा पैटर्न

mp excise recruitment 2022 के लिए मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा का एक पेपर आयोजित किया जाएगा जो कि 100 अंक का होगा.प्रश्न पत्र का विवरण निचे तालिका में दिया गया है.

प्रश्न पत्रकुल अंक
सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान40 अंक
बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि30 अंक
विज्ञान एवं सरल अंक गणित30 अंक
कुल अंक100 अंक

mp excise recruitment 2022 परीक्षा सेंटर

के लिए मध्य प्रदेश के 10 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सतना, खंडवा, सीधी और सागर है. यदि आवेदकों की संख्या बढ़ती है, तो एग्जाम सेण्टर भी बढ़ाए जा सकते है।

mp excise recruitment 2022 आवेदन प्रक्रिया

mp excise recruitment 2022 में आवेदन प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी।

अभ्यर्थियों को MPPEB की वेबसाइट www.peb.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म 24 दिसंबर 2022 तक जमा करना होगा। निचे दिए गए चरणों का पालन करके ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है।

  • सबसे पहले उम्मीदवार mp excise recruitment 2022 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करे।
  • अब ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पीईबी प्रोफाइल बनाये, अगर प्रोफाइल पहले से बनी है, तो उसे अपडेट करे।
  • प्रोफाइल में नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो होना चाहिए, जिस पर आवेदक का नाम एवं फोटो निकलवाने की तिथि अंकित हो।
  • प्रोफाइल पूर्ण होने पर आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरे।
  • अंत में आवेदन फीस जमा कर आवेदन फ़ार्म को सबमिट करे।
  • आवेदन की एक प्रति प्रिंट कर ले।

mp excise recruitment 2022 Important Links

Apply Online10 दिसंबर से आवेदन करे।
Download NotificationClick Here
MP PEB Official WebsiteClick Here

जुड़िये News Merchants Team से – देश विदेश, प्रदेश, बॉलीवुड,धर्म, जॉब्स, योजनाएं,अलग हटके, तकनीक आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsAppWhatsApp2  के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker