जॉब्स

SAIL Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की भर्ती नज़दीक, जाने कैसे करें आवेदन?

SAIL Recruitment 2022

SAIL Recruitment 2022: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव के 333 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

SAIL Recruitment 2022 में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों के पास यह सुनहरा मौका है। उम्मीदवार SAIL की ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

यह भी पढ़िए – navratri poojan : कम समय में कैसे करें नवरात्रि पूजन?

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड भर्ती SAIL Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2022 है। इस भर्ती से जुडी अन्य जानकारी इसी पोस्ट में विस्तार से दी गई है।

SAIL Recruitment 2022 की पूरी जानकारी

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर (Safety) (E-1)बी.ई /बी.टेक
ऑपरेटर कम तकनीशियन (S-3)इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
माइनिंग फोरमैन (S-3)माइनिंग में डिप्लोमा
सर्वेयर (S-3)माइनिंग में डिप्लोमा और माइनिंग में सर्वे डिप्लोमा
ऑपरेटर कम तकनीशियन (S-3)इंजीनियरिंग मैकेनिकल में डिप्लोमा
फायर ऑपरेटर (S-3)किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन
फायरमैन-कम-फायर (इंजन का ड्राइवर)वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मैट्रिक
माइनिंग मेट (S-1)मैट्रिकुलेशन वैध माइंस के साथ
अटेंडेंट कम तकनीशियन (S-1)आईटीआई के साथ मैट्रिकुलेशन
अटेंडेंट कम तकनीशियन (S-1)(HMV)मैट्रिकुलेशन मान्य भारी मोटर वाहन के साथ

यह भी पढ़िए – Navratri 2022: जानें नवरात्रि का शुभारंभ – शुभ मुहूर्त

SAIL Recruitment 2022 के लिए सेलेरी

पद का नामसैलरी
असिस्टेंट मैनेजर (Safety) (E-1)50000-160000/-
ऑपरेटर कम तकनीशियन (S-3)26600-38920/-
माइनिंग फोरमैन (S-3)25070-35070/-
सर्वेयर (S-3)25070-35070/-
ऑपरेटर कम तकनीशियन (S-3)16100-18300/-
फायर ऑपरेटर (S-3)16100-18300/-
फायरमैन-कम-फायर (इंजन का ड्राइवर)12900-15000/-
माइनिंग मेट (S-1)25070-35070/-
अटेंडेंट कम तकनीशियन (S-1)12900-15000/-
अटेंडेंट कम तकनीशियन (S-1)(HMV)12900-15000/-

यह भी पढ़िए – Bank Of Baroda Recruitment 2022: यहाँ जानें कुल पद, पात्रता, अंतिम तिथि और फॉर्म कैसे जमा करें

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

SAIL Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा

पद का नामआयु सीमा
असिस्टेंट मैनेजर (Safety) (E-1)18-30 वर्ष
ऑपरेटर कम तकनीशियन (S-3)18-30 वर्ष
माइनिंग फोरमैन (S-3)18-28 वर्ष
सर्वेयर (S-3)18-28 वर्ष
ऑपरेटर कम तकनीशियन (S-3)18-28 वर्ष
फायर ऑपरेटर (S-3)18-28 वर्ष
फायरमैन-कम-फायर (इंजन का ड्राइवर)18-28 वर्ष
माइनिंग मेट (S-1)18-28 वर्ष
अटेंडेंट कम तकनीशियन (S-1)18-28 वर्ष
अटेंडेंट कम तकनीशियन (S-1)(HMV)18-28 वर्ष

यह भी पढ़िए – PFI RAID: जानिए पीएफआई की हर वो बात, जो आप जानना चाहते हैं

SAIL Recruitment 2022 के आवेदन की फीस

वर्गफीस
Gen/ OBC/ EWS700/-
SC/ ST/ PH200/-

आवेदक फीस का भुगतान नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड द्वारा ऑनलाइन कर सकता है |

SAIL Recruitment 2022 आवेदन की अंतिम तिथि

ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करने की तिथि06/09/2022
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि30/09/2022

SAIL Recruitment 2022 चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, और दस्तावेज परिक्षण के आधार पर जायेगा।

SAIL Recruitment 2022 चमे आवेदन कैसे करें ?

01. सबसे पहले नीचे दिए हुए ऑफिसियल नोटिफिकेशन की लिंक को क्लिक करके, SAIL Official Notification का अवलोकन करें।
02. उसके बाद इसी पोस्ट में निचे दिए गए Apply Online लिंक पर क्लिक करे।
03. अपना रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म में अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरे।
04. अंत में फॉर्म फीस जमा करके फॉर्म को सफलतापूर्वक सबमिट करे।
06. और आगे भविष्य के लिए एक फॉर्म की प्रति अपने पास रख ले।
07. ऐसी ही सरकारी जॉब्स की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्स एप ग्रुप में जानकारी हासिल कर सकते हैं या हमसे thenewsmerchants@gmail.com पर संपर्क कर सकते है|

SAIL Recruitment 2022 के लिए विशेष लिंक

Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया, प्रदेश, खुलासा, बॉलीवुड, लाइफ स्टाइल, अलग हटके, धर्म, शेयर बाज़ार, सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker