धर्म

Shraddh paksh 2022: इस साल पूरे 16 दिन हैं श्राद्ध,जानिए तिथि और नक्षत्र की पूरी जानकारी

Shraddh paksh 2022: के अंतर्गत 296 साल बाद पांच ग्रहों की पुनर्साक्षी तथा शतभिषा नक्षत्र से श्राद्ध का आरंभ होगा।

Shraddh paksh 2022: के अंतर्गत इस साल सूर्य चंद्र बुध शुक्र शनि राशि की पुनरावृत्ति होगी।

यह भी पढ़िए – USHA DIDI : के तीखे बोल कहा – “गरबा पांडाल लव जिहाद के माध्यम”

Shraddh paksh 2022: के अंतर्गत इस वर्ष बन रहे संयोग में नक्षत्र मेखला की गणना में भी शतभिषा की पुनरावृत्ति भी होगी साथ ही 10 सितंबर से महालय श्राद्ध आरम्भ हो जाएंगे। इस बार श्राद्ध पक्ष  पूरे 16 दिन के होंगे ।

किसी भी तिथि का क्षय नहीं

Shraddh paksh 2022 में दो अमृत सिद्धि व दो सर्वार्थ सिद्धि योग और दो रवि योग भी बनेंगे पंचांग की गणना के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से महालय श्राद्ध का आरंभ माना जाता है। इस बार महालय श्राद्ध शनिवार के दिन, पूर्णिमा तिथि, शतातारका(शतभिषा) नक्षत्र, धृति योग, बव करण, कुंभ राशि के चंद्रमा की साक्षी में आ रहे हैं संयोग यह है कि इस बार श्राद्ध पक्ष पूरे 16 दिन के हैं जिसमें वार तिथि योग नक्षत्र की अनुकूलता के साथ-साथ दो अमृत सिद्धि योग दो सर्वार्थ सिद्धि योग और दो रवियोग आ रहे हैं।

पौराणिक एवं धर्म शास्त्रीय मान्यता है श्राद्ध पक्ष Shraddh paksh 2022 में अपने पूर्वजों के निमित्त श्रद्धा का भाव अर्पित किया जाना चाहिए अर्थात श्रद्धा से पितरों के निमित्त तर्पण और पिंडदान करना चाहिए जिनसे उन्हें तृप्ति हो सके साथ ही उनकी पद वृद्धि हो जिसके माध्यम से वे अग्रजों को अर्थात परिजनों को सांसारिक सुख की प्राप्ति का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

यह भी पढ़िए – ganesh visarjan : गणेश विसर्जन की पौराणिक कथा और विसर्जन की विधि

296 साल बाद बन रहा है ग्रहों का संयोग

Shraddh paksh 2022   गोचर की गणना एवं नक्षत्र मेंखला की गणना से देखे तो इस बार श्राद्ध पक्ष में ग्रहों का अनुक्रम 296 वर्षों बाद बन रहा है जिनमें ग्रहों की राशि पुनरावृति हो रही है यही नहीं नक्षत्र की भी पुनरावृत्ति विशेष मानी गई है।

कौन-कौन से ग्रह होंगे उन्हीं राशियों में

Shraddh paksh 2022 की तिथियों की गणना के अनुसार सूर्य, चंद्र, बुध, शुक्र, और  शनि ये ग्रह वर्ष 1726 में क्रमशः उन्हीं राशियों में थे जिनमें इस बार रहेंगे सूर्य सिंह राशि, चंद्र कुंभ राशि, बुध कन्या राशि, शुक्र सिंह राशि, शनि मकर राशि यह स्थिति 296 वर्ष पूर्व भी थी और वर्तमान 2022 में भी रहेगी।

यह भी पढ़िए – SBI Vacancy 2022: एसबीआई ने निकली 714 पदों की भर्ती, जानिए पूरी प्रोसेस और आवेदन की अंतिम तिथि

शतभिषा नक्षत्र सौ प्रकार के तापों से मुक्त करता है

Shraddh paksh 2022 की नक्षत्र मेखला की गणना के अनुसार 27 नक्षत्रों में 11वी राशि में आने वाले 25 वें नक्षत्र जिनके देवता वरुण देव है इनकी साक्षी में श्राद्ध का आरंभ होना विशेष फलदायक रहेगा क्योंकि इस नक्षत्र में किए जाने वाला श्राद्ध कर्म सो प्रकार के तापों (पापों) से मुक्त करता है।

दो अमृतसिद्धि दो सर्वार्थसिद्धि दो रवि योग

Shraddh paksh 2022 की पंचांग की गणना के अनुसार इस बार श्राद्ध पक्ष में भी अमृत सिद्धि, सर्वार्थसिद्धि, और रवि योग का संयोग बन रहा है ऐसी मान्यता है कि इस में दिए जाने वाले पिण्ड दान भी अमृततुल्य तथा सामाजिक पारिवारिक दृष्टिकोण से सिद्धि कारक माना गया है इन योग में पितरों की तृप्ति के साथ-साथ स्वयं के उत्थान के मार्ग खूलते हैं।

यह भी पढ़िए – Anganwadi Supervisor Vacancy 2022: मध्यप्रदेश में निकली बम्पर भर्तियाँ, महिलाओं को मिलेगा मौका

कब कब कौन सा संयोग

अमृत सिद्धि योग 13 सितंबर प्रातः 6:36 से रात्रि पर्यंत्
अमृत सिद्धि योग 17 सितंबर प्रातः 6:20 से 12:40 तक
सर्वार्थ सिद्धि योग 11 सितंबर प्रातः 8:10 से रात्रि पर्यंत
सर्वार्थसिद्धि 25 सितंबर प्रातः 6:12 से रात्रि पर्यंत्

किस दिन कौन सा श्राद्ध है ?

10 सितंबर-
शनिवार पूर्णिमा का श्राद्ध
11 सितंबर-
रविवार प्रतिपदा का श्राद्ध
12 सितंबर
सोमवार द्वितीया का श्राद्ध
13 सितंबर
मंगलवार तृतीया का श्राद्ध
14 सितंबर
बुधवार चतुर्थी का श्राद्ध
15 सितंबर
गुरुवार पंचमी का श्राद्ध
16 सितंबर
शुक्रवार षष्ठी का श्राद्ध
17 सितंबर
शनिवार सप्तमी का श्राद्ध
18 सितंबर
रविवार अष्टमी का श्राद्ध
19 सितंबर
सोमवार नवमी का श्राद्ध
20 सितंबर
मंगलवार दशमी का श्राद्ध
21 सितंबर
बुधवार एकादशी का श्राद्ध
22 सितंबर
गुरुवार द्वादशी का श्राद्ध
23 सितंबर
शुक्रवार त्रयोदशी का श्राद्ध
24 सितंबर
शनिवार चतुर्दशी का श्राद्ध
25 सितंबर
रविवार सर्वपितृ अमावस्या
(स्थानीय पंचांगों में तिथियों का 2 या 3 घंटे का अंतर आ सकता है)

जुड़िये News Merchants Team से – देश, दुनिया, प्रदेश, खुलासा, बॉलीवुड, लाइफ स्टाइल, अलग हटके, धर्म, शेयर बाज़ार, सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker