Newsजॉब्स

KVS: केन्द्रीय विद्यालय में बम्पर 13404 पदों की भर्ती, जल्द करें आवेदन

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कुल 13404 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां केंद्रीय विद्यालयों (Kendriya Vidyalayas) में प्राइमरी टीचर (primary teacher), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के अलावा नॉन टीचिंग (non-teaching posts) के कई पदों पर की जाएंगी

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) में आवेदन करने लिए आपको पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएंगी.

यह भी पढ़िए – Painful Accident : रतलाम में भीषण हादसा, 6 की मौत 17 घायल

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) भर्ती खास तारीखें

आवेदन की शुरुआती तारीख :5 दिसंबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख :26 दिसंबर 2022

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) भर्ती कुल पद

असिस्टेंट कमिशनर52
प्रिंसिपल239
वाइस प्रिंसिपल203
स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी)1409
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी)3176
प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी)6144
पीआरटी (संगीत)303
लाइब्रेरियन355
वित्त अधिकारी6
असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल)2
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ)156
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी)322
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी)702
हिन्दी ट्रांसलेटर11
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II54

यह भी पढ़िए – shivraj singh chauhan : सीएम शिवराज ने किस बात पर दिखाए  तेवर ?

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) भर्ती आयु सीमा

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) भर्ती के लिए पीजीटी पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। वहीं टीजीटी/ लाइब्रेरियन पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 और पीआरटी के लिए अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) भर्ती चयन प्रक्रिया

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) भर्ती केवी प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और नॉन टीचिंग पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। यहां सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

यह भी पढ़िए – Indore Couple Photoshoot Viral : इन्दोरी कपल का अनूठा फोटो शूट हो रहा वायरल

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) भर्ती आवेदन फीस

सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस :1000 रुपये
एससी, एसटी और दिव्यांग :कोई शुल्क नहीं

यह भी पढ़िए – सनसनीखेज घटना: Video Drone पर हवा में डाका

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) भर्ती ऐसे करें आवेदन

1.उम्मीदवार केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.gov.in पर जाएं।
2. केवीएस टीचिंग एंड नॉन-टीचिंग 2022 वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें।
3. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। इसके तहत फोटोग्राफ, सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
4. ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

यहाँ देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

CREATIVE FILMS INDORE PHOTOGRAPHY

जुड़िये News Merchants Team से – देश विदेश, प्रदेश, बॉलीवुड,धर्म, जॉब्स, योजनाएं,अलग हटके, तकनीक आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsAppWhatsApp2  के ग्रुप ज्वाइन करें हमारे को Facebook पेज को like करें-शेयर करें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker